

AZAD HINDUSTAN
If yet your blood dose not rage, then is water that flow in your veins.
For what is the flush of youth, if it is not of service to the motherland.
दुश्मन की गोलियों का सामना करेंगे,
आजाद ही रहे है, आजाद ही रहेंगे.
आजाद हिंदुस्तान में आपका स्वागत है
ABOUT US
-
आज़ाद हिंदुस्तान द्वारा स्थापित भारत के संविधान तथा समाजवाद, पंथ निरपेक्षता और लोकतंत्र के सिद्धांतों के प्रती सच्ची श्रद्धा और निष्ठां रखेगा, और भारत कि प्रभुता, एकता व् अखंडता को अक्क्षुण रखेगा।
-
आज़ाद हिंदुस्तान देश के सच्चे नागरिकों के ऊपर राष्ट्र के उत्तरदायित्व को सोंपना चाहती है. जो देश के भाषा, प्रान्त, धर्म, उंच-नीच के घेरे से ऊपर उठ कर आज़ाद लोकतंत्र की नवीनतम आदर्श निति के प्रेरणा का सृजन कर देश कि सेवा कर सके।
-
आज़ाद हिंदुस्तान पुरे देश में स्वच्छंदता करना चाहती है। जिससे सर्व जाती के समाज को न्याय एवं हक़ मिले जिससे देश कि जनता अपने-अपने में उलझकर न फंसे, और सबमे एकत कि भावना हो। जिससे देश प्रगति में आगे बड़े, और भ्रष्टाचार समाप्त हो।
-
आज़ाद हिंदुस्तान पुरे देश में अजज़ादी कि लहर पैदा करने के लिए देश के कुछ हिस्सो में व्याप्त जन्म जात बंधुआ मजदूरी, भूख से हो रही मौतों को समाप्त कर जनता कि गरिमा को बढ़ाएगी ।
-
देश के हर एक जिले के हर एक गावों में भ्रष्टाचार उन्मूलन समितियों / अस्सोसिअशन बनायें जाएं एवं भ्रष्टाचार का निवारण कानूनी पच्चर में न पड़कर गर्मीं स्तर पर ही पूर्ण न्यायिक तरीके से समस्यायों का विश्ोषत प्रकार से समस्यायों का हल किया जाये। जिससे देश और समाज के हित हो सके।
-
आज़ाद हिंदुस्तान ये सभी समस्यायों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है।
-
भारत में हो रही भूख से मौतों पर जनचेतना फैलाएगी जिससे वे भी अपनी गरिमा समझे तथा सोचे कि वे भी आज़ाद भारत के नागरिक है।
-
आज़ाद हिंदुस्तान मनोवैज्ञानिक अपराध रोकने के लिए संरचनात्मक उपाए किये जाने के पक्ष में है जिससे अपराध जगत कि समस्याएं कम हो सकती है। आज़ाद हिंदुस्तान इस दिशा में काम करेगी, एवं इस दिशा में सभी का योगदान चाहिए।